Menu
blogid : 6134 postid : 36

तीन देश- हिंदुस्तान, इंडिया, भारत

LAKSHYA
LAKSHYA
  • 56 Posts
  • 223 Comments

भूखा पेट
पिचके गाल
नंगा तन
सीकुड़ी  खाल
उपर से नीचे तक
कटोरा ही कटोरा
जिसकी पहचान है
उस देश का नाम
हिंदुस्तान है I
वेश- भूषा
बोलचाल
शिक्षा संस्कार सम्रद्धि
सभी में हो रही है
पाश्चात्य ब्रद्धि
रीति- नीति
और संविधान तक
जिसने उधार लिया है
उस देश का नाम इंडिया है |
करुणा, दया
क्षमा और प्यार
श्रद्धा, सम्मान
सदव्यवहार
होली- ईद जैसे
पावन त्योहार
मेले- मिलन
और सत्कार
महापुरुषों का त्याग ही
जिसका उत्कर्ष है
उस देश का नाम भारतवर्ष है I

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply